पालिका क्षेत्र अंर्तगत प्लास्टिक पकड़ने व कार्रवाई करने वाला ठेकेदार बना धंधेबाज

◾ धरपकड़ छोड़ पकड़ का खेला है शुरू

◾ प्रशासन के पास जब्त की गई प्लास्टिक का नहीं कोई लेखा जोखा

◾शहर में खुलेआम बिक रही है प्लास्टिक थैलियां 

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासन अपने क्रिया कलापों के कारण हमेशा चर्चा में बना रहता है। निजी ठेकेदारों पर अंकुश नही होने से पालिका में भष्ट्राचार भी बढ़ा है। प्लास्टिक पकड़ने व शहर में स्वच्छता रखने के लिए अंबरनाथ की मे.रेयान इंटरप्राइजेस कंपनी को ठेका दिया है जो सड़कों पर गंदगी फैलाने, थूककर अस्वच्छता फैला रहे लोगों से दंड वसूल करती है किन्तु शहर में पालिका प्रशासन द्वारा एक भी थूकदान नहीं लगवाया गया है कंपनी के ठेकेदार पर पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग के अधिकारी इतना मेहरबान है ठेका की मुद्दत समाप्त होने के बावजूद आदर्श आचार संहिता का बहाना बनाकर तीन महीने के लिए इसी ठेका की मुद्दत बढ़ा दी है। यही नहीं बैन प्लास्टिक थैलियां इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई करने के लिए इसी कंपनी को‌ कमान सौंप दी है। शहर में आज फल, सब्जी विक्रेता से लेकर किराना व्यापारी तक सिंगल युज प्लास्टिक की थैलियों में समान भर कर ग्राहकों को‌ पकड़ा रहे है। प्रतिबंधित प्लास्टिक बिक्री करने वाले अपनी होलसेल दुकानों से खुलेआम प्लास्टिक की बिक्री करते हैं। किन्तु निजी ठेकेदार के कर्मियों से सांठगाठ होने के कारण इन पर कार्रवाई नहीं होती है। पिछले कई महीनों में पकड़ी गई प्लास्टिक को पालिका के गोदाम में जमा तक नही किया गया। शहर के दक्ष नागरिक ने भष्ट्र ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट