आब्जर्वर ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा, सीमा क्षेत्रों पर पहुंच देखा सुरक्षा व्यवस्था

संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट 

रामगढ़ (कैमूर)-- लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत अंतिम चरण के लिए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। लोकसभा के चुनाव के दौरान कोई  कमी तो नहीं जिसके लिए अधिकारियों द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लिया जा रहा है। वही मिलने वाली कमियों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बक्सर लोकसभा की ऑब्जर्वर अन्नीज कनमनी जॉय द्वारा नुआंव प्रखंड पहुंचकर यूपी बिहार की सीमा से सटे अखिनी घाट की सुरक्षा का जायजा लिया गया, जिसके बाद अखिनी मध्य विद्यालय स्थित बूथ का निरीक्षण करते हुए, लगभग 12:00 बजे रामगढ़ पहुंच प्रखंड अंतर्गत सहुका गांव स्थित सहूका उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर बूथ का निरीक्षण किया गया। कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर शीतल पेयजल, जरूरी दवाइयाँ और टेन्ट की व्यवस्था की जा रही है। मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कराया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सीमावर्ती राज्यों से लगे नाकों का जायजा लिया है। बता दें कि यहां पर सतत् रूप से कड़ी निगरानी की जा रही है। लगातार जब्ती की कार्यवाही भी की जा रही है।इस मौके पर कैमूर के डीएम सावन कुमार तथा एसपी ललित मोहन शर्मा, रामगढ़ थाना प्रभारी उमेश कुमार, रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव कुमार राय, रामगढ़ बीसीओ नवीन कुमार तथा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट