6 शातिर चोरों की गिरफ्तारी के दौरान बरामद किए गए 5.37 लाख के जेवर

जौनपुर । लाइन बाजार थाना पुलिस ने छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 5.37 लाख रुपये मू्ल्य के आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस गिरफ्तारी व बरादगी से चोरी की दो जून को हुई घटना का खुलासा करने का दावा किया है।

सीओ सिटी नृपेंद्र ने शुक्रवार को दोपहर लाइन बाजार थाना परिसर में पत्रकार वार्ता में बताया कि थानाध्यक्ष निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र सहयोगियों के साथ कुद्दूपुर तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि 2 जुलाई की रात में कुद्दूपुर गांव निवासी हर्षित सिंह के घर में चोरी करने के आरोपित चोरी के माल सहित तीन पौलिया तिराहा कुद्दूपुर के पास कहीं भागने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपितों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपितों में मेघई मुसहर, पिटू मुसहर, राजेश मुसहर, अनूप मुसहर, करिया मुसहर व सूरज निवासी कुद्दूपुर हैं। तलाशी में आरोपितों के पास से चोरी किए गए सोने के दो हार, दो चेन, दो कंगन, एक जोड़ी टप्स, एक जोड़ी ईयर रिग, दो अंगूठियां व चांदी का चाबी छल्ला बरामद हुआ। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआइ विनोद कुमार अंचल व पुलिस जवान राजेश सिंह, अभय नारायण सिंह, कमलेश कुमार, विपिन यादव, धर्मेंद्र सिंह, रहे। वादी मुकदमा हर्षित सिंह ने पुलिस टीम को निजी तौर पर 5100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट