
चमकी बुखार से पीड़ित को किया रेफर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 06, 2019
- 333 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
झाझा ।। चमकी बुखार की आशंका पर नबालिग बच्ची को बेहतर इलाज के लिए मरीज को पी एम सी एच पटना रेफर किया गया । बताया जाता है कि झाझा प्रखंड के बलियो निवासी भीखन शर्मा की 14 वर्षीय बेटी सिम्पी कुमारी को रात मे अचानक चमकी के साथ तेज बुखार आया । जिसके बाद परिजनो ने इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया । जहां बच्ची की स्थित गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया । जहां जार्च के बाद चमकी की आशंका व्यक्त करते हुए डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बच्ची को सदर अस्पताल से पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया । इस बावत जानकारी देते हुए डाक्टर मो० अफताव आलम ने बताया कि ऐसे मौसम मे अघिक खान पान पर घ्यान के साथ साथ ओआएस के घोल का प्रयोग कर इस बीमारी से बचा जा सकता है
रिपोर्टर