अन्धेरा कायम है', विद्युत सब स्टेशन कुमारगंज कोमा में, क्षेत्र में त्राहि - त्राहि

कुमारगंज, अयोध्या ।। एक ओर जहां सूबे की सरकार प्रदेश को उत्तम प्रदेश बताते हुये कोई गांव अन्धेरे में न रहे इसके लिए कई योजनाओं के माध्यम से अन्धेरे को दूर करने का दावा करती है तो दूसरी तरफ विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमन्त्री के तथाकथित दावों की धज़्ज़ियाँ उड़ाई जा रही हैं । बताते चलें कि चार दिन पहले कुमारगंज विद्युत सब स्टेशन पर तकनीकी खराबी के चलते क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी थी, जो अब तक गुल ही है । कुमारगंज विद्युत सब स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले सभी फीडरों का यही हाल है । खण्डासा फीडर के क्षेत्र में तो अत्यन्त बुरा हाल है, यहां बिजली अक्सर गुल रहती है पर विगत चार दिनों से तो बस 'अन्धेरा कायम है ।' सम्बंधित अधिकारी फोन भी नहीं रिसीव कर रहे हैं, और अगर जनता वहां जाकर शिकायत करती है तो बरसात का हवाला देकर कर्तव्यों की इति श्री कर लेते हैं । क्षेत्र के तथाकथित यशस्वी नेता गण भी इस मसले पर आश्चर्यजनक रूप से मौन हैं । हद तो तब हो जाती है जब मुख्यमन्त्री कुमारगंज में ही एन डी यूनिवर्सिटी में आकर चले जाते हैं और कुमारगंज कस्बे में ही लाइट नहीं होती । अब ऐसे में भ्रष्ट नौकरशाही से दुःखी जनता के पास अब भ्रष्ट अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध आन्दोलन व धरना प्रदर्शन ही एक मात्र विकल्प बचा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट