शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक किया यौन शोषण

अमानीगंज, अयोध्या ।। थाना खण्डासा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम घटौली में शादी का झांसा देकर एक  महिला का यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घटौली निवासी सोना पासी ने खण्डासा थाने पर तहरीर दे कर अपनी व्यथा व्यक्त की है । सोना के अनुसार उनका पति मेड़ई शादी का झांसा देकर दो साल से उसके साथ दुराचार कर रहा था । जब शादी के लिए दबाव  बनाया तो मार पीट कर घर से निकाल दिया । प्रार्थिनी सोना के अनुसार उसके तथाकथित पति मेड़ई ने पूर्व में गांव वालों के सामने एक स्टाम्प पेपर पर लिख कर दिया था कि वो उसे पत्नी की तरह रखेगा और आजीवन उसकी जीविका की जिम्मेदारी उठायेगा और पति के कर्तव्यों का निर्वहन करेगा । परन्तु मेड़ई ने उसे मार पीट कर घर से निकाल दिया और उसके जेवर आदि तथा पचास हज़ार रुपये नकद भी छीन लिये ।

प्रार्थिनी सोना ने उक्त आशय की तहरीर थाना खण्डासा में महिला हेल्प डेस्क पर दी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट