शाहगंज बायपास पर सड़क के दोनों तरफ ट्रकों की पार्किंग से लगता है भीषण जाम

रेलवे क्रासिंग बंद होने पर जनता करती है इस रास्ते का प्रयोग


बायपास पर अतिक्रमण लोगों की मुख्य समस्याओं में से एक

पुलिस प्रशासन समस्या को करता है नजरअंदाज
शाहगंज (जौनपुर): सुल्तानपुर से आजमगढ़ के लिए जाने वाली सड़क पर शाहगंज में सड़क के दोनों तरफ ट्रकों की पार्किंग की वजह से लोगों को भीषण जाम की मुसीबत से जूझना पड़ता है लेकिन यातायात पुलिस के द्वारा इसे नजरअंदाज किये जाने से मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं।
रेलवे क्रॉसिंग की समस्या के कारण ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया क्योकि रेलवे फाटक बंद होने पर पर्याय के रूप में लोग इसका प्रयोग करते हैं लेकिन जब इस सड़क पर भी लोगों को जाम लगा हुआ मिलता है तो लोगों की झल्लाहट पुलिस प्रशासन पर ही होती है और लोग उन्हें कोसने से नही चूकते। 
यातायात पुलिस की उपलब्धता के बावजूद इस अवैध पार्किंग की समस्या का कोई छुटकारा नही होता। प्रशासन को समय समय पर जागरूक लोगों द्वारा जानकारी देने के बावजूद पुलिस इस समस्या को दुर्लक्ष करती है। आम जनमानस की यह मांग है कि पुलिस प्रशासन इस समस्या की गंभीरता को समझ कर तत्काल इसका निराकरण करे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट