
संघ की मजबूती व विस्तार को लेकर मजदूर संघ ने की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 15, 2019
- 335 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
झाझा ।। भारतीय मजदूर संघ की बैठक बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण इकाई मजदूर की एक बैठक स्थानीय घर्मशाला मे किया गया । बैठक की अध्यक्षता महामंत्री प्रमेशर यादव ने किया । संघ की मजबूती को लेकर उमाशंकर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने कमेटी का विस्तार किया एवं नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को संगठन के प्रति कार्य करने की सलाह दी । इसके अलावा संघ की मजबूती के लिए उपस्थित लोगो ने सभी तरह के मजदूरो के साथ बैठक करने का आह्वान किया । नए संगठन के लिए कार्यकारी अध्यक्ष युगल किशोर यादव, उपाध्यक्ष सुघीर सिन्हा, रिकू देवी , बेबी कुमारी, चंद्रशेखर प्रसाद, सहायक मंत्री मदन यादव, विनय रविदास, प्रवीन सिंह समेत कई लोगो को रखा गया है ।
रिपोर्टर