विधुत स्पर्शाघात से किसान की मौत

संवाददाता राकेश कु०यादव

बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। बछवाडा़ प्रखंड के दियारा क्षेत्र स्थित विशनपुर पंचखुटी निकासी एक किसान की मौत पशुचारा काटने के क्रम में करंट लगने से हो गयी । प्रत्यक्षदर्शियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि देवेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र शिव कांत कुमार सोमवार को दिन के लगभग तीन बजे पशुचारा खेत गया था। उक्त युवक पशुचारा काटने में मशगूल था। शायद वह इस बात से अंजान था कि विधुत कर्मियों की लापरवाही से 440 वोल्ट का करंट लिंकेज होकर पोल के अर्थिंग तार में प्रवाहित हो रहा था । पशुचारा काटते काटते  वह तार के स्पर्श होते हीं अचानक छटपटाने लगा । आसपास के खेतों में काम रहे किसान दौड़ कर वहां पहुंचे तबतक उसने दम तोड़ दिया । घटना की सुचना पाकर बछवाडा़ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया । समाचार प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजने की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट