
काले चद्दर में लपेटकर कुंआ में फेंक दी इश्कबाजों ने लाश.!
- Hindi Samaachar
- Jun 28, 2018
- 202 views
गुमशुदा आकाश की रहस्मयी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
भदोही - पुलिस प्रशासन की सक्रियता एवम् तकनीकी जांच से पुन: एक मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ है लेकिन इसमें भी हत्या की कहानी से परदा उठा तो इश्कबाजी की सनसनीखेज दास्तां सामने आई। लैला के साथ मजनूओं की दीवानगी में आकाश की बलि चढ़ने की खबर मिल रही है।
गौरतलब है कि भदोही जनपद के दुर्गागंज पुलिस थाना क्षेत्र से नहर वाली मर्डर मिस्ट्री के खुलते ही अभी दो दिन पहले इश्कबाजी की दास्तां से लोग हैरत में ही थे कि आज पुन: क्राइम ब्रांच एवम् दुर्गागंज पुलिसियां टीम ने एक स्थानीय गुमशुदा युवा की तलाश में उसकी लाश कुयें से बरामदगी का खुलासा किया है, जिसके बाद इलाके में पुन: सनसनी फैल गई है। पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गागंज थाना अंतर्गत गड़ौरा गांव से एक युवा आकाश पटेल (25) 8 जून को लापता हो गया था, जिसके गुमशुदगी की शिकायत उसके पिता रविन्द्र पटेल ने की थी। इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देते हुये भदोही एसपी सचींद्र पटेल ने क्षेत्राधिकारी अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच (स्वाट टीम) को जांच सौपा था। इसके बाद सुक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक एवम् धरातलीय साक्ष्यों की पड़ताल करते हुये गड़ौरा गांव के ही दो युवाओं से कड़ी पुछताछ की गई, जहां उन्होंने सनसनीखेज घटनाक्रम ही कबूल दिया और गांव के पश्चिमी छोर से सुखे हुये कुयें से उनकी निशानदेही गुमशुदा आकाश की लाश भी मंगलवार को निकाली गई।
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में जहां अरविंद लाल पुत्र कन्हैया बिंद गड़ौरा का ही निवासी है, वहीं हंडिया थाना क्षेत्र के मिश्री नगर, चुगलू बाजार से पवन पटेल पुत्र खेतईराम पटेल का समावेश है। पुलिस जांच टीम ने मृतक के मोबाइल के साथ जिस साइकिल से काले चद्दर में लपेटकर हत्या उपरांत लाश ले जाई गई थी उसे में बरामद करने का दावा किया है। इस मामले में हत्या का मुकदमा रवींद्र पटेल की तहरीर पर दुर्गागंज पुलिस थाने में 51/18 धारा 302, 201 के तहत दर्ज करके खुलासा कार्यवाही जारी है। पुलिस सुत्रों की माने तो गांव गड़ौरा में इश्कबाजी के इस खेल की जानकारी आकाश पटेल को थी और 3-4 महीनें पूर्व उक्त इश्कबाजों की पीटाई भी आकाश ने कर दी थी। यहीं से यह रंजिश जारी थी और साजिश के अंजाम के रूप में आखिरकार इश्कबाजों ने बलि चढ़ा दी। भले ही पुलिस ने उक्त लड़की के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन गड़ौरा गांव में इस लड़की के कई दीवानों की चर्चा जोरों पर है, जहां कि मामला अनैतिक संबधों तक चल रहा था। पुलिस प्रशासन की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस मामले की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में क्राइम ब्रांच टीम के उप निरीक्षक अजय सिंह (स्वाट प्रभारी) के साथ कांस्टेबल सचिन झा, मेराज अली, इंदु प्रकाश, अनिरूध्द जैसवार, अजय यादव, सुबास सिंह सहित दुर्गागंज थाना प्रभारी भैया छविनाथ सिंह के साथ कांस्टेबल राजकुमार यादव एवम् राजकुमार चौरसिया ने अहम भूमिका निभाई है।
रिपोर्टर