
पेड़ से लटकती युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी
- Hindi Samaachar
- Jul 16, 2019
- 302 views
जौनपुर ।। मीरगंज थाना क्षेत्र के अमाई गांव के लठियहवा तारा के पास पेड़ से लटकती युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। हत्या कर शव को पेड़ पर टांगे जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि पुलिस शुरूआती दौर में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। तमाम प्रयास के बाद भी देर शाम तक युवक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र 32 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है।
सोमवार दोपहर तकरीबन दो बजे चरवाहे रेल लाइन के किनारे शीशम के पेड़ पर एक युवक का रस्सी के सहारे लटकता हुआ शव देख शोर मचाने लगे। थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना डायल-100 को दे दी। इसके बाद थानाध्यक्ष मीरगंज मौके पर पहुंच अधिकारियों को सूचित किया। कुछ देर बाद एसपी ग्रामीण संजय राय मौके पर पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। हालांकि तमाम प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की जेब से 1430 रुपये नकद समेत कुछ अन्य सामान मिला। पुलिस शुरूआती जांच में इसे आत्महत्या मान रही है।
रिपोर्टर