
पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश निकले शातिर लुटेरे
- Hindi Samaachar
- Jun 28, 2018
- 340 views
जौनपुर(अर्जुन शर्मा) केराकत कोतवाली इलाके के बेहड़ा शिवरामपुर गांव में बुधवार की रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश शातिर लुटेरे निकले। पुलिस को उनके पास से लूट की दो बाइक, सोने के आभूषण, 26 हजार रुपये, पिस्टल बरामद व कारतूस मिले हैं। गुरुवार को पूछताछ के दौरान बदमाशों ने जौनपुर व वाराणसी में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया।
बेहड़ा शिवरामपुर गांव में देव इंटरनेशनल स्कूल के पास करीब घंटे भर चली मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सुभाष यादव निवासी बंबावन, केराकत व प्रदीप राजभर निवासी गजोखर थाना फूलपुर जिला वाराणसी को धर दबोचा था। गिरोह के सरगना गोरख यादव सहित चार बदमाश भागने में सफल हो गए थे। मुठभेड़ में तीन सिपाही जख्मी हो गए।गुरुवार को एएसपी सिटी डा. एके पांडेय ने पुलिस लाइन में बुलाई गई प्रेस वार्ता में दोनों को पेश कर पूछताछ की। बताया कि सुभाष यादव के पास से लूट के 15900 रुपये, सोने का मंगल सूत्र, चेन, डिजिटल टैब पिस्टल व कारतूस जबकि प्रदीप के पास से लूट के 10 हजार रुपये, तमंचा व कारतूस मिले। मुठभेड़ स्थल से भाग निकले चार बदमाशों के अलावा गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।पूछताछ के दौरान बदमाशों ने 23 मई को रतनूपुर से दुकान बंद कर जा रहे सराफा कारोबारी सुनील सेठ से 70 हजार रुपये मूल्य के आभूषण, चार जून को बेहड़ा सेवन का पूरा से फाइनेंस कंपनी के एजेंट से साठ हजार रुपये व डिजिटल टैब और 23 जून को चंदवक थाना क्षेत्र के भैंसा चौराहा से रात करीब आठ बजे एक व्यक्ति से फाय¨रग कर बाइक, सोने की दो भर की चेन, दो अंगूठियां, 3200 रुपये, पैनकार्ड व आधार कार्ड सहित पर्स लूटना कुबूल किया। यह भी स्वीकार किया कि पांच दिन पूर्व गिरोह के सरगना गोरख यादव के साथ गैस पाइप लाइन का काम रोकने और उसके मैनेजर से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने में भी शामिल रहे। इसके अलावा जिले में चंदवक, केराकत व जलालपुर तथा वाराणसी जिले में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने का खुलासा किया। इनकी है तलाशुठभेड़ स्थल से भाग निकले हिस्ट्रीशीटर गैंग लीडर गोरख यादव निवासी देवकली, आशीष यादव निवासी असौंवा, राशिद खां निवासी नरहन कोतवाली केराकत, रोहित गिरि निवासी गजोखर थाना फूलपुर, जिला वाराणसी के अलावा अपराध में संलिप्त दो अन्य सदस्यों प्रदीप उर्फ चंद्रजीत व सोनू यादव निवासी बेहड़ा कोतवाली केराकत।
रिपोर्टर