डीजे को लेकर शादी में मचा बवाल

जौनपुर । सुरियावां थाना क्षेत्र के मनापुर गांव में मन पसंद गाने को लेकर रात घराती व बराती आमने सामने हो गए। इस दौरान आक्रोशित कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे की कार को ईंट, पत्थर, लाठी, डंडे से कूंच डाला। इसके चलते बारातियों में अफरा-तफरी की स्थिति रही। पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार की भोर में शादी सम्पन्न कराई गई। 

सुरियावां थाना क्षेत्र के मनापुर गांव निवासी मनोज शिल्पकार के यहां आजमगढ़ जिले के विसम्भरपुर (रेहाना) से बुधवार की शाम बारात आई थी। जल जलपान के बाद बारात पक्ष के लोग द्वारचार की रस्म अदायगी में जुट गए। इस बीच, देर रात घरातियों व बारातियों में डीजे पर मन पसंद गाना बजाने को लेकर कहासुनी हुई। जब तक गांव के बड़े बुजुर्ग मामले के बारे में जान पाते, तब तक बात काफी बढ़ गई। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने दूल्हे की गाड़ी पर धावा बोल दिया। जिसके बाद वर ने भागकर अपनी जान बचाई। आक्रोशित लोगों ने कार को चकनाचूर कर दिया। इसके चलते बारात में अफरा-तफरी की नौबत पैदा हो गई। मामले की जानकारी यूपी-100 के जवानों को दी गई। पूरी रात पंचायत के बाद भी दोनों पक्ष मानने को तैयार न थे। गुरुवार की भोर में पहुंचे थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को शांत कराकर शादी की रस्म अदायगी को पूरा कराया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट