असलहा व गांजा के साथ पकड़े गए तीन लुटेरे

जौनपुर ।। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने लूट की घटना का एक सप्ताह के भीतर खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक भागने में सफल हो गया। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपितों के पास से तीन बाइक, असलहा व गांजा बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष रमेश यादव ने सहयोगियों के साथ रविवार को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कौड़िया पुल के पास घेराबंदी कर ली। अलग-अलग बाइक से आ रहे चार संदिग्ध युवकों में से तीन को धर दबोचा। एक भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार आरोपितों में सोनू राजभर, शाहरूख अहमद निवासी जपटापुर व मोहम्मद शमशाद निवासी लपरी के पास से तीन बाइक के अलावा तमंचा, दो कारतूस व झोले में एक किलो सौ ग्राम गांजा मिला। आरोपितों ने अपने फरार साथी का नाम मुकीम खान निवासी ग्राम लपरी बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों ने 13 जुलाई को जपटापुर में बाइक, चेक व नकदी लूटने की घटना को अंजाम देना कुबूल किया। थाने में उसी दिन लूट का मुकदमा दर्ज था। फरार मुकीम खान के अलावा उक्त लूटकांड में शामिल एक अन्य आरोपित की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट