खुशियां बदल गई मातम में.........

जौनपुर ।। शाहगंज कोतवाली नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी तारिक उर्फ गूड्डू के लिए सोमवार का दिन अशुभ साबित हुआ। गर्मी में तमाम खुशियां मन में लेकर घूमने के लिए गए थे किन्तु काल को कुछ और ही मंजूर था। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में तारा बहरा झरना में स्नान करते समय दो रिश्तेदारों परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। इसमें उनका पुत्र, बहू, दामाद व पुत्री शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

एराकियाना मोहल्ला निवासी तारिक के पुत्र ताहिर(22) अपनी पत्नी सहाना(20) के साथ अपने बहनोई के यहां छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम में शरीक होने के बाद दोनों ने बहनोई नियाज(28) व उनकी पत्नी सना (18) के साथ घूमने का प्लान तैयार किया। वह उसी जिले के तारा बहरा झरना में नौका विहार करने पहुंचे थे। इसके बाद स्नान करने लगे। असंतुलित होकर चारो गहरे पानी में चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मछुआरों की मदद से चारों की तलाश में लगी रही। जिसमें दो का शव बरामद हुआ तो अन्य की खोज जारी रही। घटना की सूचना एराकियाना मोहल्ले में पहुंची तो मानो घर पर कोई पहाड़ टूट पड़ा हो। इस हादसे के कारण शाहगंज में मातम का माहौल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट