
रंगदारी नहीं देने पर किया मारपीट
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 25, 2019
- 461 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
झाझा ।। बुधवार को हथिया गांव मे रंगदारी नही देने पर चार अपराधीयों ने एक घर पर घाबा बोलकर घर बालो के साथ मारपीट किया घर से मोटरसाइकिल सहित दस हजार रूपये भी लूट लिया ।
घायल का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल झाझा मे किया जा रहा है । इस मामले मे पीड़ित के पत्नी ने चार लोगो के विरुद्ध थाना मे मामला दर्ज कराया है । बताया जाता है कि बुधवार को हथिया गांव के अमर सिंह अपने घर पर काम कर रहा था । उसी दौरान भलगुड़ी गांव के चुरामन यादव अपने पुत्र अशोक यादव, अनिल यादव, एवं नीतिश कुमार के साथ उसके घर पर आ घमका सभी के हाथो मे लाठी और तेज हथियार था । अमर सिंह रोजगार कर के अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते है । इसी के एवज मे उन से रंगदारी की मांग कर रहा था । अमर सिंह घर से बाहर निकल कर जब इसका विरोध किया । तो हथियार से लैस अपराधीयों ने अमर सिंह के सिर पर प्रहार कर दिया ।अमर सिंह बुरी तरह से घायल हो कर घर के आगे गिर गया । उसके गिरते ही सभी घर के अंदर घुस गया घर मे रखा बक्से को तोड़कर नगद दस हजार रुपये, जेवरात, मोबाइल के अलावा घर के बाहर से मोटरसाइकिल लूट लिया । इस मामले मे घायल की पत्नी मंजू देवी के आवेदन पर थाना मे मामला दर्ज किया गया है
रिपोर्टर