किसानों की आय के लिए औषधीय खेती सबसे कारगर

जौनपुर(अर्जुन शर्मा)केंद्र व प्रदेश की सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करके समृद्ध करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं भी संचालित हैं। सरकार के इस अभियान में औषधीय खेती सबसे कारगर सिद्ध होगी। अन्नदाता खाली व अनुपयोगी खेतों में औषधीय खेती करके कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। प्रोत्साहन के लिए राज्य आयुष मिशन योजना के तहत लागत का 30 प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है।

सिमट रहे वन, भीटा व जंगलों के क्षेत्रफल के चलते औषधीय पेड़-पौधों की कमी होती जा रही है। जिसके चलते आयुर्वेदिक दवाओं के लिए बाहर से विभिन्न किस्म के औषधीय उत्पाद मंगाना मजबूरी बन गई है। देश-दुनिया में जिस तरह से आयुर्वेद और हर्बल उत्पादों मांग बढ़ रही है उसके कारण से देश के विभिन्न क्षेत्रों में किसान परंपरागत खेती के अलावा औषधीय और जड़ी-बूटियों की तरफ भी अपना रूख कर रहे हैं, इसकी खेती से किसानों का फायदा मिल रहा है। मांग के अनुरूप उत्पादन के उद्देश्य से सरकार द्वारा औषधीय मिशन योजना के तहत खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट