
झाझा प्रखंड के हथिया पंचायत का बलियो उलाई नदी हुई पानी से उफान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 27, 2019
- 379 views
सावांदाता जमुई से देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
झाझा ।। प्रखंड के हथिया पंचायत के बलियो उलाई नदी हुई पानी से उफान से बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही गांव के ही संदीप कुमार ने बताया कि हम सभी गांव बाले अपनी जान जोखिम मे डालकर स्कूल या बाजार जाना पड़ेगा और यह सिलसिला चार महीने तक चलेगा , वही दूसरी ओर इरफान खान ने बताया कि स्कूल मे 60 प्रतिशत हाजरी होना भी जरूरी है ये सब समस्या को लेकर हम सभी को नदी जैसे उफान का सामना यहां के विघांथियो को भी करना पड़ता है । छात्र बताते है कि हम सभी अपनी जान जोखिम मे डालकर शिक्षा प्राप्त करने मे लगे रहते है । अगर कोई घटना घटित हो तो अघिकारी सिर्फ सांत्वना देने पहुंचे गे ना कि हमारे उलाई नदी जैसे समस्या का समाधान करेंगे वही मौके पर पहुंचे डाॅक्टर वेदप्रकाश ने बताया आर्य ने बताया कि जब जब चुनावी सभा का आयोजन होता है तब तब नेताओ लोग हमलोगो को ठगकर चले जाते है । तभी लोजपा के जिला मीडिया प्रभारी बिन्दु कुमार कश्यप ने बताया कि बलियो जैसे आवागमन जो कि पांच छः गांवो को इस मुख्य मार्ग होकर झाझा जाते आते है । वही दूसरी तरफ बलियो मे वर्षो से बंद पड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र यहां लगभग 20 वर्षो से है।लेकिन यह उप स्वास्थ कभी खुलता ही नही है यह उप स्वास्थ केंद्र अगर खुल जाता है तो
रिपोर्टर