फरक्का एक्सप्रेस में मानव गिरोह तस्कर धराया तीन किशोरी बरामद
- Hindi Samaachar
- Jul 28, 2019
- 181 views
जौनपुर ।। फरक्का एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल की तीन किशोरियों को अगवा कर दिल्ली ले जा रहे दो आरोपितों को आरपीएफ शाहगंज ने गिरफ्तार कर उनको सकुशल मुक्त करा लिया। तीनों पश्चिम बंगाल के अलग-अलग गांव की रहने वाली हैं। आरोपितों का नाम, पप्पू व प्रणव सरकार बताया जा रहा है। दोनों ही पश्चिम बंगाल के जोगनी के रहने वाले हैं। मामला शनिवार दोपहर तकरीबन ढ़ाई बजे का है। गिरोह के चंगुल में फंसी एक किशोरी द्वारा ट्रेन के शौचालय से अपहरण की सूचना देने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस को मानव तस्करी का भी अंदेशा है। कंट्रोल रूम से फौरन इस सूचना को आगे भेजा गया। ट्रेन के वाराणसी से चलने के बाद जफराबाद व जौनपुर जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ट्रेन की तलाशी लेने की बजाय कोरमपूर्ति की गई। इस मामले में कई तरह से छानबीन की जा रही है। इस बिदु पर भी देखा जा रहा है कि यह किस तरह से अगवा कर रहे थे।ट्रेन के शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद प्रभारी संदीप कुमार यादव हमराहियों के साथ ट्रेन में सवार हो गए। स्लीपर समेत एसी कोच को गंभीरता से खंगालने के बाद संदीप जनरल कोच में पहुंचे। तकरीबन 12 किलोमीटर के सफर के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा भेजी गई फोटो के आधार पर संदीप ने एक किशोरी की पहचान कर ली। इसके बाद साथियों को बुला कोच की घेराबंदी कर किशोरियों को छुड़ा लिया। इस साहसिक कार्य के लिए आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अभिषेक कुमार ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। किशोरियों को महिला हेल्पलाइन के सुपुर्द करने के साथ ही आरोपितों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। संदीप यादव ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के पहुंचने के बाद मामले की स्थिति साफ होगी और किशोरियों संग आरोपितों को उनके हवाले कर दिया जाएगा।
रिपोर्टर