सड़क हादसे में पांच लोग जख्मी

जौनपुर ।। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव के मोड़ पर टेंपो में बोलेरो के टक्कर मार देने से टेंपो में सवार बद्दोपुर गांव निवासी राजाराम, प्रदीप, सहिला व रोशनी घायल हो गईं। सभी निजामपुर गांव में तेरहवीं में शामिल होकर घर लौट रहे थे। चंदवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी बाजार के समीप रविवार को दोपहर सुधीर कुमार विश्वकर्मा निवासी कछवन कुत्ते से टकराकर बाइक सहित गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने सीएचसी बीरीबारी पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट