हाई वोल्टेज प्रवाहित होने से आम जनमानस को नुकसान

सुईथाकला, जौनपुर। सुईथाकला क्षेत्र के कई गाँव में बीती रात 220वोल्ट के बजाय440वोल्ट  करंट आने से बहुत से विद्युत संयंत्र खराब हो गए। भेला कोटिला गाँव के बहुत से  पंखे, बल्ब, आदि विद्युत उपकरण खराब हो गए।इस नुकसान का जिम्मेदार कौन है। इसका कारण विद्युत विभाग की खराब सेवा ही है।शुक्र है किसी की जान नहीं गई। सुईथाकला क्षेत्र की विद्युत विभाग की लापरवाही कोई नई बात नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक टोल फ्री नंबर जन शिकायत हेतु 1912 जारी किया गया है जो डायल करने पर बताता है कि यह नम्बर स्थाई रूप से सेवा में नहीं है। ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों का नम्बर आम जनता के पास नहीं होता है। आखिर कोई फाल्ट होने पर जनता तात्कालिक रूप से किसको कोई सूचना प्रदान करे। इसी वजह से कोई फाल्ट सुधरने में भी बहुत समय लगता है। प्राइवेट तौर पर रखे गए कर्मचारी  छोटी छोटी फाल्ट पर 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक धनउगाही भी करते हैं। अंततः हल्दी पीड़ा के भाव से बिकती है और उपभोक्ता को इसको वहन करना पड़ता है।गाँव मे विद्युत मीटर लगाने वाले भी मीटर लगाने का पैसा चार्ज कर रहे हैं और कोई रसीद प्रदान भी नहीं करते हैं। कुल मिलाकर योगीराज में भी बेधड़क रूप से धनउगाही और काम के प्रति लापरवाही अपने चरम पर ही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट