जीवित किसान की खतौनी राजस्व लेखपाल द्वारा वरासत के जरिए पिछड़ी जाति के अन्य व्यक्ति के नाम की गई दर्ज

बीकापुर, अयोध्या ।। तहसील क्षेत्र के भग्गू जलालपुर गांव में जीवित दलित किसान की खतौनी राजस्व लेखपाल द्वारा वरासत के जरिए पिछड़ी जाति के दूसरे व्यक्ति के नाम दर्ज़ कर देने का मामला प्रकाश में आया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान जब २९ जुलाई को अपने खतौनी की नकल लेने तहसील कार्यालय पहुंचा तो कंप्यूटर से खतौनी की नकल लेने के बाद उसे मामले की जानकारी हुई । पीड़ित ने शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री, अध्यक्ष राजस्व परिषद एवं जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजकर दोषी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

भग्गू जलालपुर निवासी पीड़ित तुलसीराम कनौजिया पुत्र राम पियारे का कहना है कि गांव में स्थित उसकी करीब साढे पांच बीघा पैतृक जमीन खाता संख्या ११५, जिसका वह तनहा मालिक है ।

आरोप है कि उक्त जमीन को हल्का लेखपाल मोतीलाल यादव द्वारा वरासत के जरिए २४ अक्टूबर २०१७ को गांव के ही निवासी मृतक तुलसीराम यादव के पुत्रों उदयराज यादव आदि के नाम दर्ज कर दिया है ।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि अपने मित्र और बिरादरी को लाभ पहुंचाने के लिए लेखपाल द्वारा ऐसा किया गया है ।

तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर दुरुस्तीकरण कराया जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट