
जौनपुर उन्नाव कांड में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jul 31, 2019
- 528 views
जौनपुर : जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार पटेल ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता पर साजिश के तहत हुए ट्रक दुर्घटना कराया गया संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल को नामित तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा आपको बताते चले कि बीते लगभग 2 साल से उन्नाव के रेप पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है। जबकि बीते वर्ष में जेल में उसके पिता की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या करा दी गई एक के बाद एक करके समूचे परिवार की हत्या की साजिश होती रही लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से बहरी और गूंगी बनी हुई है सोचने की बात तो यह है कि जिस विधायक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था अभी वह सत्ता में स्थापित का रोड एक्सीडेंट करा दिया गया मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिंदगी और मौत से जूझ रही है अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार नतीजा है जिस तरह से योगी सरकार ने अपराधियों व बलात्कारियों की सह दिए हुए हैं। सरकार के संरक्षण में ही अपराधियों का हौसला बुलंद है वहीं दुर्घटना के ही दिन पीड़िता को मिली सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की उसी दिन छुट्टी रहती है तो यह साजिश नहीं तो और क्या है सरदार सेना संगठन ने पीड़िता के न्याय हेतु महामहिम राज्यपाल को नामित ज्ञापन सौंपकर हम नमन करते हैं पीड़ित को पचास लाख रूपये आरोपियों को 15 दिन के अंदर फांसी की सजा की मांग की है।
रिपोर्टर