झगड़े को लेकर हुई मारपीट में महिला के पेट मे पल रहे छह माह के शिशु की मौत

जौनपुर ।। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के शेखाहीं गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर हुई मारपीट में महिला के पेट मे पल रहे छह माह के शिशु की मौत हो गई। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके पति की तहरीर पर थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपित दंपती को हिरासत में ले लिया है। शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उक्त गांव में बीते बुधवार की देर शाम किसी बात को लेकर शिवनाथ व उनके पट्टीदार राजेंद्र प्रसाद के बच्चों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी होने पर दोनों परिवारों के बड़ों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में शिवनाथ की गर्भवती पत्नी हौसिला देवी (37) के पेट में गंभीर चोटें आईं। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन उसे शाहगंज ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अत्यधिक रक्तस्त्राव से गर्भ में पल रहे छह माह के शिशु की मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक हौसिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने कहा कि शिशु की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित राजेंद्र प्रसाद व उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट