मासूम बेटे संग दंपती ने आत्महत्या का किया प्रयास
- Hindi Samaachar
- Aug 04, 2019
- 180 views
जौनपुर ।। केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव में घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर शनिवार को मासूम बेटे संग दंपती ने आत्महत्या का प्रयास किया। माता-पिता के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़कते ही बच्चे ने बाहर भागकर जान बचा ली लेकिन दंपती आग लेने से बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त गांव निवासी राजू बिद (27) रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है। दस दिन पहले ही वह घर आया था। उसकी पत्नी सरोजा बिद (24) अपने पांच साल के बेटे आयुष व सास के साथ घर पर रहती थी। आए दिन किसी किसी बात को लेकर किचकिच होती थी। शनिवार की सुबह जब राजू की मां खेत गई थी कहासुनी के दौरान क्षुब्ध होकर राजू व उसकी पत्नी ने बेटे संग आत्महत्या का इरादा कर शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। आयुष जान बचाने के लिए चिल्ताते हुए घर से बाहर भाग गया लेकिन दंपती ने शरीर में आग लगा ली। पास-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह से आग बुझाई लेकिन तब तक दोनों के शरीर का काफी हिस्सा झुलस चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन वाहन से दंपती को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक बनी हुई है। राजू के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है।
रिपोर्टर