ट्रेलर से पास लेने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में पलटा डीसीएम,महिला घायल

जौनपुर ।। बरसठी थाना क्षेत्र के तेजगढ़ गांव के पास रात  ट्रक पलटने से चालक व खलासी तो एक अन्य हादसे में महिला घायल हो गई।

बताते चले कि मदर डेयरी लखनऊ से दही लादकर वाराणसी जा रहा डीसीएम मिनी ट्रक तेजगढ़ के पास ट्रेलर से पास लेने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। चालक महेश व खलासी सोनू निवासी लखनऊ घायल हो गए। ग्रामीणों ने चालक व खलासी को किसी तरह से निकालकर उपचार कराया। सुबह क्रेन की मदद से वाहन को गड्ढे से निकाला गया। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज रोड पर मधुपुर बाजार के निकट मंगलवार की शाम दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में सुजानगंज थाना क्षेत्र के बसरही गांव की श्रृंगारी देवी पत्नी तालुकदार गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। वह अपने नाती प्रदीप के साथ मुंगराबादशाहपुर से घर लौट रही थीं। उन्हें उपचार के लिए सुजानगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट