पट्टीनरेंद्रपुर का उपडाकघर बना कूड़े का अंबार

जौनपुर। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर डाकघर परिसर में फैली गंदगी। जिसके जिम्मेदार वहां के सभी कर्मचारी हैं और उप डाकघर का बिल्डिंग भी जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डाकघर पूर्ण रूप से कबाड़खाना बन गया है जिसमें ईट पत्थर व कूड़े करकट का अंबार लगा हुआ है। कर्मचारी लोग पान खाकर दीवाल के कोने में थूक देते हैं। जिसको देखने से भद्दा लगती है कार्यालय साफ सुथरा एवं स्वच्छ होना चाहिए परंतु वहां के कर्मचारी लापरवाही के कारण पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई है अर्थात स्वच्छ भारत अभियान का उल्लंघन कर रहे उप डाकघर के कर्मचारी। डाकघर के सामने भी कूड़े करकट का अंबार लगा हुआ है और पीछे तक भी है जिससे संक्रामक रोगों को फैलने का बढ़ावा मिल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट