रुपये के लेनदेन का विवाद व ताना मारने के चलते हुई करीमुल्ला की हत्या

जौनपुर ।। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने करीमुल्ला हत्याकांड का करीब दस दिन बाद खुलासा कर दिया है। करीमुल्ला की हत्या रुपये के लेनदेन के विवाद व ताना मारने की चलते की गई थी। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।

कांहापुर गांव निवासी करीमुल्ला की गत 29 जुलाई को गांव में ही नहर पुलिया के पास बाइक से कहीं जाते समय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का कोई भी चश्मदीद नहीं था। मृत युवक की भाभी की तहरीर पर छह नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की छानबीन कर रहे मछलीशहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पर्व कुमार सिंह और निरीक्षक (क्राइम) हंसलाल यादव ने सहयोगियों के साथ प्रकाश में आए आरोपित संतोष कुमार यादव उर्फ घाने निवासी कांहापुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वारदात में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व कारतूस के अलावा बिना नंबर की बजाज विक्रांता बाइक बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने कुबूल किया कि उसके व करीमुल्ला के बीच सोलर पैनल लगाने के लिए मिले रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा था। इसके अलावा अक्सर करीमुल्ला उसे शादी के आठ साल बीत जाने के बाद भी संतान न होने का ताना मारता था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट