छ लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे तीन बाइक व असलहा बरामद

जौनपुर ।। सरायख्वाजा थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गुरुवार की रात छह लुटेरों को तीन बाइक व असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने गत 13 जुलाई को जपटापुर में बाइक व रुपये लूटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

थानाध्यक्ष रमेश यादव व क्राइम ब्रांच प्रभारी अगम दास गुरुवार की रात टीम के साथ वांछित व संदिग्ध अपराधियों की तलाश में थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि 13 जुलाई को जपटापुर में बाइक, चेक व नकदी लूटने वाले बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जंगीपुर की तरफ जाने वाले हैं। इस पर पुलिस ने जंगीपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर ली। करीब 11 बजे तीन बाइक पर सवार छह संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने सभी को धर दबोचा। उनके पास से बाइकों के अलावा तलाशी में 12 बोर का तमंचा, कारतूस व मोबाइल फोन मिले। गिरफ्तार आरोपितों में चंद्रशेखर, राजू यादव, जितेंद्र यादव उर्फ गप्पू निवासी गांव मिल्कोपुर, सूरज भारती निवासी गांव कोहड़ा, विशाल भारती निवासी गांव खानपुर व मुलायम उर्फ पुष्कर निवासी गांव ककोर गहना थाना सरायख्वाजा हैं। बरामद बाइकों में से एक पर कमल का फूल निशान बना है। पुलिस ने आरोपितों का लिखा-पढ़ी के बाद चालान कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट