बकरीद के मौके पर दी बधाइयां

जौनपुर ।। कुर्बानी का प्रतीक ईदुल अजहा का पर्व सोमवार को पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। नगर से लेकर ग्रामीणांचल तक लोगों ने इबादतगाहों में नमाज पढ़ी। इसके बाद घर पहुंच कर कुर्बानी दी। शाही ईदगाह में सुबह 8:30 बजे बकरीद की नमाज मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी की सरपरस्ती में नायब इमाम मौलना फैसल कमर ने पढ़ाई। सुबह से ही नमाजी ईदगाह की ओर आते दिखाई देने लगे। नमाज से थोड़ा पहले तक ईदगाह का अंदरूनी हिस्सा भर चुका था। मौलाना ने नमाज के बाद मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ कराई। सुन्नते रसूल पर चलने की हिदायत दी। इसके बाद मौलाना ने खुत्बा पढ़ा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट