राष्ट्रीय गीत के गुनगुनाहट के माहौल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जौनपुर ।। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर, हबीबपुर प्राथमिक विद्यालय में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। स्वतंत्रता दिवस के  मौके पर बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। सभी अध्यापक व बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ राष्ट्रीय गीत के गुनगुन आहट के बीच माहौल काफी खुशहाल रहा । 

कार्य समिति अध्यछ राजकुमार दूबे दीप प्रजज्वलित करते हुए प्रधानाधयापक संतोष कुमार सिंह अध्यापक, कृष्न कमल  वर्मा ,सर्वदान्नद यादव , दिनेश कुमार विश्वकर्मा , शिक्षा मित्र मंजू यादव , आंगनबाड़ी कृष्णा देवी पूर्व प्रधान ग्राम सभा पट्टीनरेंद्रपुर अजीत नारायण सिंह प्रधान फुला देवी यादव आदि उपस्थित रहे बच्चों को कापी कलम पेंसिल ड्राइंग बक्स वितरित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट