राखी बांधकर घर वापस जाते समय सड़क हादसे में महिलाओं की मौत
- Hindi Samaachar
- Aug 17, 2019
- 217 views
जौनपुर ।। रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने जाते समय सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। एक का भाई भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के गुवा पाकड़पुर गांव की सुशीला प्रजापति (35) पत्नी रामचंद्र गुरुवार को रक्षा बंधन के पर्व पर अपने भाई बेचन प्रजापति को राखी बांधने के लिए मायके आई थी। शुक्रवार की दोपहर भाई के साथ बाइक से अपने घर वापस जाते समय शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बिलवाई बाजार के समीप बोलेरो की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए शाहगंज पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने सुशीला को मृत घोषित कर दिया। महिला के ससुरालीजन आए और शव लेकर चले गए। वहीं दूसरी तरफ मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भरहूपुर गांव की प्रेमा देवी (46) पत्नी निरहू बिंंद गुरुवार को दोपहर बाद घर से राखी बांधने जा रही थी। जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछलीशहर नगर में शैलपुत्री पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गई। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
रिपोर्टर