पिलकिछा★ दिल्ली मे फांसी लगाकर युवक ने किया आत्महत्या, खबर मिलते ही घर में मचा कोहराम
- Hindi Samaachar
- Aug 17, 2019
- 204 views
जौनपुर ।। पिलकिछा गांव निवासी युवक की गुरुवार की रात दिल्ली में फांसी से लटकी लाश पाई गई। खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। शोकाकुल परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अन्नू तिवारी (22) पुत्र परमात्मा दिल्ली में रहकर एक बेकरी में मेहनत-मजदूरी करता था। वह बेकरी के पास ही किराये का कमरा लेकर रह रहा था। गुरुवार की रात दिल्ली से उसके पिता के मोबाइल फोन पर किसी ने कॉल कर घटना की जानकारी दी है। इस मनहूस खबर से परिवार पर वज्रपात सा हो गया। आत्महत्या करने की बात परिजनों के गले नहीं उतर रही है। रोते-बिलखते परिजन शव लाने दिल्ली रवाना हो गए।
रिपोर्टर