बीएचयू अस्पतालः इलाज के अभाव में बीमार नर्स ने तोड़ा दम

वाराणसी । बीएचयू अस्पताल में कार्यरत नर्स मंजू (35) की सोमवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मंजू को समय पर आईसीयू में नहीं ले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। उनका कहना है कि रविवार रात तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद छह घंटे तक गुहार लगाते रहे लेकिन मरीज को आइसीयू में उपचार के लिए नहीं भेजा गया।नर्स के परिजनों ने आरोप लगाया कि आईसीयू प्रभारी डॉ डीके सिंह सोर्स और दबाव पर ही मरीजों को आईसीयू में भर्ती करते हैं। बीएचयू अस्पताल में भर्जी मंजू की मौत सोमवार सुबह तीन बजे के करीब हुई।

मौत की सूचना के बाद मंजू के सहयोगी आक्रोशित हो उठे। शव को स्ट्रेचर पर रखकर कुलपति आवास के गेट पर जमा हो गए नारेबाजी करने लगे। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि उनकी बातों को नहीं माना गया तो बीएचयू अस्पताल की सभी नर्स हड़ताल पर चली जाएंगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट