स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सायन अस्पताल में मरीजों को फल देकर व रक्षाबंधन बांध मनाया गया त्योहार

हेल्पिंग हैन्ड्स संस्था की पहल

मुंबई। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर  हेल्पिंग हैंड्स संस्था द्वारा मुंबई स्थित सायन अस्पताल में मरीजोंं को फल एवं खाद्य पदार्थ का वितरण कर मरीजों को राखी बांधकर अनोखे ढंग से स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।    सायन अस्पताल में मौजूद लावारिस मरीज को जिनका न कोई  ख्याल रखनेवाला, न कोई  देखरेख करने वाला है । ऐसे लगभग 15 लावारिस मरीज मिले, जिन्हें संस्था की पदाधिकारी श्रीमती दीपांजलि पाठक ने उनकी कलाईयों में  राखी बांध कर रक्षाबंधन पर्व मनाया।


इसके साथ ही उन्हें कहा कि आप अपने आपको लावारिस न समझे। अकेला न महसूस करे हम और हमारी संस्था हेल्पिंग हैंड्स और हमारे सभी पदाधिकारी आप के साथ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एडवोकेट प्रकाश इंगवले, रमेश प्रजापति, बालक तिवारी, प्रेमचंद्र गौड़, सुशील कुमार, इकबाल मनिहार, विजय यादव, इसरार शेख, प्रथमेश शिवकर, राजेश यादव, बृजभान जैसवार,  राजकुमार गौड़,  दीपांजलि पाठक, राजेन्द्र मंजलकर, राजेश प्रजापति,राकेश तिवारी सहित पदाधिकारियोंं ने सहयोग किया।हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष तथा एडवोकेट प्रकाश इगवले ने सभी पदाधिकारियोंं एवं अस्पताल के वॉर्ड कर्मचारी, अधिकारी , डॉक्टरर्स, सायन अस्पताल के डीन, सुरक्षा रक्षक कर्मचारियों एवम शुभचिंतको को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उनका आभार व्यक्त  किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट