सुलतानपुर : जलसंरक्षण व पर्यावरण विषयक पर किया गया व्याख्यान

अश्विनी कुमार उपाध्याय  संवाददाता सुल्तानपुर

सुलतानपुर ।। महाराष्ट्र सरकार में सलाहकर व पर्यावरणविद् डॉ.अफरोज अहमद ने सोमवार को सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के संयोजन में आयोजित जलसंरक्षण व पर्यावरण विषयक व्याख्यान माला में कहा कि पर्यावरण खतरनाक रुख अख्तियार कर ले, धरती पर जीवों का जीना दूभर हो जाए। इसके पहले हम सभी इंसानों को सचेत हो जाना चाहिए। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।

प्रकृति का प्रकोप हर प्राणी को किसी न किसी रूप में झेलना पड़ रहा है। कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा, कहीं तूफान का तांडव, कहीं अग्निकांड। बारी-बारी से इन समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। लिहाजा आने वाले समय में ऐसे मुश्किलात से न जूझना पड़े न केवल हम अपने दायित्वों का निर्वहन करें, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी प्रकृति से नाता जोड़ने के बारे में बताएं और सिखाएं। बूंद-बूंद पानी का संग्रह करना हर खाली जगह पर पौधों को लगाना अपने जीवन में यदि सभी व्यक्ति शामिल कर लेंगे तो न केवल वो अपने लिए यह महान कृत्य करेंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी बड़ा उपहार देंगे। आज दुनिया में हर देश में पानी के लिए लड़ाई हो रही है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि फिलिस्तीन और इजराइल में कोई मजहवी लड़ाई नहीं, बल्कि प्राकृतिक स्त्रोत को लेकर संघर्ष चल रहा है। थाईलैंड, चीन, रूस ने भी जल संघर्ष जारी है। उन्होंने पहाड़ व नदियों के महत्व को बताया। मूलत: बलरामपुर के रहने वाले डॉ.अहमद ने कहा कि बहराइच, बलरामपुर सहित कई जिलों में भूजल स्तर नीचे जा रहा है। यूपी के लोगों ने ही महाराष्ट्र को महाराष्ट्र बना दिया। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव आरके सिंह, समाजसेवी करतार केशव यादव, राजखन्ना, नीरव पांडेय, डॉ.रवि त्रिपाठी, सरिता पांडेय, डॉ.मीनू, अनुराधा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट