एक बालिका तो एक महिला के साथ बलात्कार, आरोपी फरार

जौनपुर । जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक बरदह क्षेत्र के एक गांव में ईंट भट्ठे पर काम करता है। उसका परिवार भी साथ रहता है। इसी भट्ठे पर क्षेत्र का विनोद बनवासी भी काम करता है। रविवार को बालिका का पिता कहीं गया हुआ था। बालिका अपने चार भाई बहनों के साथ दरवाजे के बाहर खेल रही थी। शाम छह बजे शराब के नशे में धुत विनोद वहां पहुंचा और बालिका को अगवा कर भट्ठे से करीब एक किमी दूर सिवान में ले गया। वहां उसके साथ रेप किया व फरार हो गया।

बालिका को खोजते हुए रात नौ बजे घरवाले सिवान की ओर गए तो बालिका कराहती मिली। घरवाले उसे लेकर थाने गए और तहरीर दी। एसपी सिटी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। तो वही दूसरी घटना में विवार को महिला तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार में खरीदारी करने गई थी। रात करीब आठ बजे वहां से पैदल घर लौट रही थी। जैसे ही अपने गांव के बाहर नहर पुलिया के पास पहुंची कि वहां घात लगाकर बैठा युवक शशिकांत यादव ने उससे रेप किया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया।घटना के संबंध में पीड़िता ने मेंहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस शशिकांत के विरुद्ध केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजवा दी। आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट