
नवी मुंबई के पनवेल में जल्द शुरू होगा विद्युत सब स्टेशन
- Hindi Samaachar
- Aug 23, 2019
- 291 views
नवी मुंबई ।। पनवेल में बनाए जा रहे अत्याधुनिक श्रेणी के विद्युत सब-स्टेशन का जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा। इसका निर्माण नवंबर 2018 से किया जा रहा है। इसका 95 फीसद काम पूरा किया जा चुका है।अपनी श्रेणी का यह पूरे राज्य में पहला आधुनिक विद्युत सब-स्टेशन है। उम्मीद है कि इसे इसी महीने के आखिर तक लोकार्पित कर दिया जाएगा। इसके बाद पनवेल शहर और आस-पास के परिसरों की जनता को बार-बार होने वाली बिजली कटौती से मुक्ति मिल जाएगी।नई तकनीक सूत्रों के अनुसार, पनवेल के इस विद्युत सब-स्टेशन को गैस इंसुलेटेड तकनीक से बनाया गया है। इस किस्म के निर्माण के लिए जगह बहुत कम लगती है और इसका संचालन भी आसान होता है। यदि नियमित रूप से गैस के प्रेशर को नियमित जांचा जाता रहे, तो यह सब-स्टेशन बेहद सुरक्षित तरीके से काम करता रहेगा। नहीं कटेगी बिजली पनवेल के निर्माणाधीन विद्युत सब-स्टेशन की नई तकनीक व प्रणाली से इसमें 8 फीडर शामिल हैं। यहां 10 एमवीएम क्षमता के 2 ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएंगे। अभी पनवेल शहर और इसके आस-पास मात्र 3 फीडर के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। अब यही आपूर्ति 8 फीडरों के माध्यम से की जाएगी। इससे आने वाले करीब 10 वर्षों तक बिजली कटौती लगभग नहीं होगी।
रिपोर्टर