अगर थाना में नहीं हो रही है सुनवाई, तो सीधे एसएसपी से करें शिकायत
- Hindi Samaachar
- Aug 23, 2019
- 256 views
प्रयागराज ।। प्रयागराज क्षेत्रवासियों के लिए नई खुशखबरी आपके थाना में अगर नहीं हो रही कार्रवाई तो अपनी समस्या सीधे SSP श्रीमान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज जी को बताएं. .माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा भेजे गए नए SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज जी कि कार्यप्रणाली से प्रयागराज जिले की जनता है संतुष्ट। यमुनापार के आधा दर्जन थाना क्षेत्र में खुलेआम बिक रहा है गांजा व भांग । दुकान के प्रभारी हो जाएं सावधान। प्रयागराज क्षेत्रवासी आज तक SSP के सीयूजी नंबर पर पीआरओ से बात कर रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा नए SSP श्रीमान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज जी से प्रयागराज जिले की जनता कभी भी किसी भी समय बात कर सकती है और अपनी समस्या बता सकती है। सीयूजी नंबर पर आपके द्वारा फोन मिलाने पर फोन रिसीव होते ही आवाज आएगी हेलो मैं प्रयागराज SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज बोल रहा हूं बताइए आपकी क्या सहायता कर सकता हूं। अब पुलिस विभाग में नहीं चलेगी किसी की नेतागिरी और ना ही माफियाओं का पैसा अब प्रयागराज हो जाएगा अपराध मुक्त नहीं बिकेगा गांजा और कोरेक्स आज कल हर एक जगह पर सेल किया जा रहा है । मगर अब ऐसा नही होगा कियू की जब से नए SSP श्रीमान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज आये है । तब से हर एक थाना प्रभारी कड़क हो गए है । अब न कोई गुंडा गर्दी और न ही नेतागिरी कुछ नही चलेगा। जब से नये ssp आये है सारे अपराध रुक गुए है। प्रयागराज SSP श्रीमान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज जी के पास गोपनीय तरीके से थाना क्षेत्र की सूचना पहुंच गई है जिन थाना क्षेत्र में भांग की दुकान में खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है थाना प्रभारी एवं सिपाही ड्राइवर की मिलीभगत से हो रहा है काला कारोबार बहुत जल्द SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज जी द्वारा पुलिस कार्यालय प्रयागराज में लिस्ट तैयार की जा रही है जल्द ही की जाएगी बड़ी कार्रवाई प्रयागराज में होगा बड़ा फेरबदल पूर्व कप्तान द्वारा मनचाही पोस्टिंग देकर थाना चौकी में अड्डा जमा कर बैठने वाले थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को इधर उधर किया जाएगा।
रिपोर्टर