
एएनएम ने प्रभारी पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप, डी एम को लिखा पत्र
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 26, 2019
- 358 views
झाझा ।। रेफरल अस्पताल झाझा के प्रभारी बी. के. राय के द्वारा एएनएम के साथ दुर्व्यवहार को लेकर झाझा के कई संगठन के प्रतिनिधियों ने रेफरल अस्पताल पहुंच कर प्रभारी के विरोध आक्रोश किया । पीड़ित एएनएम को इंसाफ दिलाने की बात कही । मौके पर जन संघर्ष समिति के संयोजक विनोद यादव, एससी एसटी कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान, लोजपा के जिला प्रघान महासचिव श्यामसुंदर पासवान, लोजपा नगर कार्यकारिणी अघयक्ष उदय पासवान, शम्भू रजक, अरूण कुमार दास आदि ने बताया कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी बी के राय के द्वारा एएनएम कुमारी बबीता जो उप स्वास्थ्य केन्द्र चितोचक मे पूर्व मे पदस्थापित थी । उनके साथ हमेशा गाली गलौज किया जाता था । इन लोगो ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल मे लूट खसोट चरम पर है । अगर कोई कर्मी इनका विरोध करता है तो प्रभारी के द्वारा कर्मचारीकी आवाज बंद करवा दी जाती है । इन लोगो ने बताया कि शनिवार को भी हम लोगो ने प्रभारी से मुलाकात किया परंतु कोई निष्कर्ष नही निकला । प्रभारी द्वारा कोई निदान नही निकाले जाने पर इसकी शिकायत संगठन के सदस्यों द्वारा एक पत्र लिख कर डी एम से की गई । इधर एएनएम ने बताया कि इस बार जब उसकी ड्यूटी श्रावणी मेला मे लगी थी तब उसे रेफरल अस्पताल से मिटिंग मे शामिल होने के लिए फोन आया । जब वह मीटिंग मे पहुची तो प्रभारी के द्वारा लेट से आने की बात करते हुए डांट -फटकार करते हुए मीटिंग से भगाने लगे । जब वह मीटिंग से वापस नही जाने की बात कही तो प्रभारी गाली गलौज कर मारने की कोशिश करने लगे वही प्रभारी बी . के . राय ने इस बात को गलत बताते हुए कहा कि कुमारी बबीता चितोचक मे पदस्थापित थी, वह अपने कार्य पर घ्यान नही दे रही थी ओर अपने क्षेत्र मे समय से नही पहुंची थी जिसकी शिकायत लगातार हमारे पास आ रही थी । वही मीटिंग के लिए जब उसे फोन किया गया तो उस दिन भी वह लेट से आई और मीटिंग मे शोर शराबा करने लगी । इन्ही सब बातो को लेकर उसका स्थानांतरण जमुई कर दिया गया है , इसी बात से चिढ कर एएनएम द्वारा इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है ओर यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है ।
रिपोर्टर