बलियो गांव मे उपस्वास्थ्य केंद्र रो रहा है अपने बदहाली पर

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा ।। झाझा प्रखंड के हथिया पंचायत स्थित बलियो गांव मे उपस्वास्थ्य केंद्र लगभग 20 वर्षो से बंद पड़ा हुआ है । जबकि इस स्वास्थ्य उपकेन्द्र खुलने से लगभग 10 गांव इस स्वास्थ्य उपकेन्द्र से लाभांवित होगे, वही दुसरी और ग्रामीण मोहम्मद साबिर खान ने कहा कि पहले यहां डाॅक्टर बैठते थे और जब से यहा डाॅक्टर आना बंद कर दिया तब से अस्पताल को आसपास के लोगो के द्वारा जागीर की संपत्ति मान कर चारो ओर की भूमि को अपना बना लिया । और कुछ लोग अतिक्रमण कर रखा है । और सरकारी भवन को छति ग्रस्त कर रखा है । जो माप का विषय है । वही दूसरी ओर मोहम्मद सनाउल खान ने कहा कि यदि ये उपस्वास्थ्य केंद्र खुलती है तो बहुत सारे गरिब परिवार को फायदा होगा ओर लगभग 10 गांव के परिवार को लाभ मिलेगा । यहां कभी कभी एनएम आती है और कही दुसरी जगह बैठ कर अपना कार्य करती है । आज यहां के लोग लाभ से वंचित हो रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट