जौनपुर : मछली शहर के सांसद बीपी सरोज का जलालपुर में हुआ आगमन
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Aug 26, 2019
- 522 views
जौनपुर, जलालपुर ।। जलालपुर के बाल रामलीला मैदान में जलालपुर थाने के ठीक सामने मछली शहर लोक सभा क्षेत्र के सांसद बीपी सरोज का आगमन हुआ।इस कार्यक्रम सायं काल लगभग 5:00 पर सांसद बी पी सरोज कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए।इस दौरान कार्यक्रम में आये हुए क्षेत्रवासियों ने जलालपुर बाजार में स्थित पुरानी पुल की जर्जर हालात के संबंध में जलालपुर बाजार के व्यापार मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौपकर अपने बाजार से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं से सांसद बी पी सरोज को रूबरू करवाया।इस दौरान कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी गणेश ठठेरा सहित समस्त व्यापार मण्डल पदाधिकारी सहित समस्त बाजारवासी उपस्थि रहे।
रिपोर्टर