दिनेश यादव पर फर्जी मुकदमा के खिलाफ छात्र संघ उतरा मैदान में

ब्रिटिश शासन की तरह मनमानी कर रही सुरियावां पुलिस 

भदोही(दिनेश यादव) । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे काशी नरेश राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के छात्र नेताओं की बैठक हॉस्टल चौराहा सन्तोष यादव के आवास पर हुई। बैठक में छात्र नेताओं के ऊपर आये दिन फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न किए जाने पर नाराजगी जताई गई। छात्रों ने कहा कि मुकदमा वापस नहीं हुए तो जिला प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ छात्र नेता सन्तोष यादव  ने कहा कि सुरियावा पुलिस सारी हदों को पार करते हुए ब्रिटिश शासन की तरह मनमानी कर रही है। दिनेश यादव दादा एक सामाजिक व्यक्ति हैं हमेशा छात्र हित की ,किसानो की आवाज उठाने का कार्य करते है और अन्याय का डट के सामना करते है इसीलिए दिनेश यादव दादा के ऊपर फर्जी मुकदमा सुरियावा पुलिस ने किया है

ज्ञानपुर निवासी महेंद्र कुमार ने कहा है पुलिस गलत तरीके से दिनेश यादव दादा के ऊपर लगाए फर्जी मुकदमा को वापस ले नही तो आन्दोलन किया जायेगा महामंत्री छात्रसंघ दीपक प्रताप सिंह यादव ने कहा है की सुरियावा पुलिस दिनेश यादव दादा के ऊपर हो रहे फर्जी मुकदमे बन्द करे नही तो हम लोग धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे है अध्यक्ष प्रत्याशी छात्र नेता लवकुश यादव ने कहा कि जो समाज मे गलत कार्य को रोके और गरीबो की आवाज को उठाने का कार्य करे उसी के ऊपर फर्जी मुकदमा किया गया है यदि छात्र नेता दिनेश यादव दादा  के ऊपर दर्ज मुकदमा वापस नहीं हुआ तो आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे। बैठक में प्रमुख रूप से संतोष यादव,महामंत्री दीपक प्रताप सिंह यादव,रोहित शर्मा,राहुल पाल,अनुप ,महेंद्र यादव, कौशल त्रिपाठी, गिरिजेश त्यागी, श्रीनिवास सिंह, दीपक कुमार यादव उपाध्यक्ष छात्रसंघ, अरविंद सिंह, राधेश्याम सिंह,संदीप यादव बल्ला ,अजय यादव अज्जू,सुरेश यादव ,राजकुमार यादव,शुभम आदि छात्रनेता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट