तेज रफ्तार से कार लेकर भाग रहे चालक को नागरिकों ने पीटा

जौनपुर ।। शहर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव इलाके में रविवार को हड़बड़ी में तेज रफ्तार से कार लेकर भाग रहे चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। यह संयोग ही था कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन गुस्साए नागरिकों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के पहुंचने पर उसकी जान बच सकी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका गांव का निवासी शुभम सिंह कार लेकर ओलंदगंज की तरफ से आ रहा था। ईदगाह के पास किसी पर छींटा पड़ गया। इससे आक्रोशित लोगों के पीछा करने पर वह और तेज गति से भागने लगा। करीब दो सौ मीटर आगे कार अनियंत्रित होकर पोल्ट्री फार्म के वाहन से टकराने के बाद बाइक सवार दंपती को धक्का मारती हुई सड़क किनारे फंस गई। नागरिकों ने कार सवार शुभम सिंह की जमकर पिटाई कर दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट