
नव युवक संघ के द्वारा अनलाइन मार्केटिंग के विरोध किया गया पुतला दहन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 27, 2019
- 367 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। संध्या दुर्गा मंदिर चौंक पर नव युवक संघ के द्वारा अनलाइन माकेटिग के विरोध में प्रदर्शन किया गया । नव युवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर की अगुवाई में अनलाइन माकेटिग के विरोध में दर्जन भर से अधिक युवाओं की टोली ने अनलाइन माकेटिग के डायरेक्टरो का पुतला दहन किया । ऐसे फेल रहें माकेटिग का पुरजोर विरोध किया । श्री राठौर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐमजोन स्नेपडील जोमेटो फिलिप कार्ट सविगी उबर आदि जैसे अनलाइन माकेटिग से शापिंग करना बंद करें और उन शहरों के दुकानदारों का कद्र करें जिन्होंने न सिर्फ भारतीय संस्कृति को जीवित रखा है , बल्कि अच्छे बुरे समय पर हम सभी का साथ देने का काम किया है । हमारे शहरों के बाजारों में जब भी कोई व्यक्ति आपस में किसी बात को लेकर लड़ने लग जाते है, तो आस पास के दुकानदार भाई ही जा कर छुड़ाते है । पूरी गर्मी में इन्ही भाईयों के द्वारा जल सेवा की जाती हैं कोई भी जुलूस या शोभायात्रा निकालती है, तब यही दुकानदार भाई शरबत पानी बिस्कुट देता है । ऐसे समय में हमसभी को इनकी भावनाओं को समझना चाहिए । ताकि बाजारों में रौनक बरकरार बनी रहे, जिस से हमारे शहर का विकास तेजी से आगे बढते रहे । मौके पर चंदन पासवान, डिसकी गुप्ता, अमित कुमार, विकास माथुर, सूरज साब,राजेश पासवान, अजय मंडल, राजेश यादव, नियाज अंसारी, गोलू कुमार, मिट्ठू सवर्णकार,नसीब राव,पंकज राय,विशाल, पवन, छोटू,सोनू,अमन आदि सैकड़ों की संख्या में दुकानदार भाई मौजूद थे
रिपोर्टर