मनरेगा के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

सोनो ।। सोनो प्रखंड अंर्तगत लालीलेवार पंचायत के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ अंगक्षेत्र के लोकप्रिय जद यू नेता सुमित कुमार सिंह के द्वारा किया गया । मौके पर उनहोंने कहा कि जीवन का अमृत शुद्ध वायु है ,आक्सीजन है । इसका सबसे बढ़िया श्रोत पेड़ है ,वृक्ष है । इसलिए वृक्षारोपण करना पृथ्वी पर जीवन को अमृत प्रदान करने जैसा है । हम सब इस दिशा में जितना योगदान दे सकें, उतना बेहतर होगा । वैसे भी अपना चकाई, सोनो, जमुई एवं अंग क्षेत्र बिहार के बहुत बड़े इलाके को प्रणवायु प्रदान कर रही है । यह हमारी विशिष्टता है, इसे सबको बनाए रखना चाहिए । इस अवसर पर माहेश्वरी पंचायत के मुखिया सुन्दरलाल जी,पूर्व मुखिया उमेश दास ,प्रभु राम,गजन यादव चंद्रशेखर जी, प्रमोद मांझी,मुकेश मांझी सहित मौके पर बहुत सारे स्थानीय साथी शुभचिंतक, बुजुर्ग सहित बहुत सारे स्थानीय लोग मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट