यूपी में बिगड़ते हालात के विरोध में यूथ कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

जौनपुर । मंदसौर में बलात्कार, संस्कृति राय हत्याकांड और यूपी में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी व किसानों की बदहाली आदि मुद्दे पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शित किया और सरकार का पुतला फूंका।
मछलीशहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष श्रीनिवास दूबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूरे कस्बे में घूमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ता सरायवीरु चौराहे पर पहुंच कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। श्री निवास दूबे ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों पर हर मुद्दे पर फेल है। इस दौरान मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह सूरज ,खुर्शीद,अनवर खान ,शार्दूल सिंह, गौरव सिंह, , रियाज अहमद, सिद्धार्थ सिंह,राहुल यादव दीपक साहू, पवन गिरी ,गुफरान अहमद, अक्षय चौरसिया, आजाद कुरैशी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट