
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Hindi Samaachar
- Sep 05, 2019
- 247 views
जौनपुर,सरपतहां ।। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने,खेत मे चारा काटने गयी महिला का सर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, कल शाम घर से चारा लेने खेत की तरफ गयी थी महिला, सुबह परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर खेत मे मिला महिला का शव, दर्जनों जगह नीचे लटके पड़े है हाईटेंशन के तार, शिकायतों के बावजूद नही ध्यान दे रहे है विजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कई स्थानों पर लटके हुए हाईटेंशन तार के नीचे से प्रतिदिन गुज़रती है स्कूली बच्चों से भरी बसें, 2 महीने पहले की गई लिखित शिकायतों के बाद भी कुम्भकर्णी निद्रा में लीन है एसडीओ शाहगंज, एसडीओ की लापरवाही के चलते किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा, आजतक हाईटेशन तार को नहीं सही करा सके एसडीओ शाहगंज, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी। सरपतहां थाना क्षेत्र के कुसिया बहार गॉव की घटना।
रिपोर्टर