आठ वर्षीय बालिका को आवारा कुत्तों ने उतारा मौत के घाट

रौनाही, अयोध्या ।। थाना रौनाही क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामसभा कटरौली मजरे गढ़ा नसीर पुर में एक आठ वर्षीय बालिका को आवारा कुत्तों की झुण्ड ने नोच - नोच कर मौत के घाट उतार दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने घर से थोड़ी ही दूर पर बच्चों के साथ उक्त बालिका खेलने गयी थी । मृतक बालिका यदुवंशी आदर्श इण्टर कालेज कटरौली की छात्रा थी । करीब सात की संख्या में आवारा कुत्तों की झुण्ड ने आठ वर्षीय छात्रा अदिति वर्मा उर्फ़ रिया पुत्री रंजीत वर्मा को नोच - नोच मौत के घाट उतार दिया । इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट