
कूटरचित दस्तावेजों के द्वारा भतीजे ने अपने नाम करवा ली चाची की सारी संम्पत्ति
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 06, 2019
- 475 views
मामला चौदह बीघा जमीन का ...
मिल्कीपुर,अयोध्या ।। एक कलियुगी भतीजे द्वारा जाली मृतक प्रमाणपत्र के जरिये अपनी चाची की सारी संपत्ति अपने नाम करा लेने का मामला प्रकाश में आया है । इस बात का खुलासा तब हुआ जब विपक्षी गण खेत पर कब्जा करने की नीयत से गये तो गाव मे हडकम्प मच गया । और सबको इस धोखाधड़ी का पता चला । प्रार्थिनी रामरती पत्नी स्वर्गीय रामकलप निवासी पूरे दुबे का पुरवा मौजा गद्दोपुर थाना खंण्डासा ने जिलाधिकारी को भेजे गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि भतीजे लाल जी, राम जी पुत्रगण शान्ती प्रसाद ने नोटरी के आधार पर शपथपत्र से एक कूटरचित वसीयत तैयार कर अपने नाम को खारिज दाखिल करा लिया है । प्रार्थिनी रामरती ने बताया कि हमारे पति की मृत्यु २४/०१/२००४ को हुई थी । विपक्षी ने एक साल पहले २००३ में ही मेरी जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली । प्रार्थिनी ने उपजिलाधिकारी द्वारा जारी निर्गत प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पूर्व प्रधान द्वारा एवं वर्तमान प्रधान द्वारा जारी शपथ पत्र सारे सबूत एवं साक्ष्य के साथ शिकायत पत्र जिलाधिकारी को दिया है । प्रार्थिनी ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि विपक्षी गण के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाय और प्रार्थिनी ने अपने नाम खतौनी दर्ज करवाने की मांग की है । प्रार्थिनी ने कहा है कि मेरे पति ने कोई वसीयतनामा नही लिखा है ।प्रार्थिनी न्याय की आशा में सम्पूर्ण थाना दिवस से लेकर उच्चाधिकारियो का दरवाजा खटखटा रही है ।
रिपोर्टर